गाजीपुर।शनिवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता का डंडा चलना शुरु हो गया।पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ नगरपालिका कर्मचारियों ने शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगे चुनावी और सरकारी योजनाओं से जुड़े होर्गिंग और पोस्टर को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया।होर्डिंग-पोस्टर को उतवाकर रद्दी की टोकरी में डाल दिया।इसके साथ ही वाहनों पर लगे पार्टियों का झंडा उतारने के साथ ही काली फिल्म भी उतारी गई।पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मची रही।विधानसभा चुनाव की तिथि का इंतजार राजनीतिक दलों के लोगों के साथ ही आम जन को था।इसी क्रम में शनिवार की शाम मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की तरफ से चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया।अधिसूचना जारी होते ही पुलिस ने नगरपालिका कर्मियों के साथ कचहरी के साथ ही नगर के अन्य इलाकों में लगे होर्डिंग-पोस्टर को उतराने का कार्य प्रारंभ कर दिया।
विकास भवन में लगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंग को उतारा गया।इसके साथ ही पुलिस ने महुआबाग,भुटहियाटाड़ आदि मुहल्लों में विद्युत खम्भों और सड़क किनारे एंगल लगाकर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग और पोस्टर को हटवाया।इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक मरदह राजकुमार यादव,उप निरीक्षक नंदलाल मिश्रा,उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, उप निरीक्षक गुलाम हुसैन,उप निरीक्षक लालता यादव मय फोर्स के साथ स्थानीय बस स्टैंड, ब्लाक तिराहा,महाहर रोड़,मस्जिद मोड़, छोटका मरदह,जागोपुर तिराहा वसरकारी बिल्डिंग/बिजली के खंभों से पोस्टर होडिंग,को हटवाया गया।तथा मरदह बाजार में पैदल गश्त करके लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश व अपील किया गया।