मरदह गाजीपुर।स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कायाकल्प के अंतर्गत पुर्ननिर्मित थानाध्यक्ष कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा थाना के कर्मचारियों व अधिकारियों की मीटिंग कर चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मालूम हो कि बहुत अर्से से थाना परिसर में एक प्रभारी निरीक्षक के कक्ष की आवश्यकता थी।जिसे पूरा करने के लिए परिसर में मौजूद एक कक्ष का डिजिटल रूप से कायाकल्प करके उपयोगी बनाया गया।जिसका फीता काटकर एसपी ने मंगलवार को उद्घाटन किया।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को आसानी पूर्वक सुना और सुलझाया जाए,जिससे छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश भी लगेगा।वही आम जनमानस के सुरक्षा उपलब्ध होगी।चुनाव संबंधित जानकारी हासिल करते हुए फीडबैक लेते हुए कहाँ कि असमाजिक तत्वों,हिस्ट्रीशीटरो,सक्रिय अपराधियों,टॉपटेन अपराधियों, गुण्डा एक्ट एवं जिला बदर अपराधियों की घरो की प्रतिदिन चेक किया गया।ताकि विधान सभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक कराया जा सकें।विधानसभा चुनाव में अराजकता,अफवाह,भय फैलाने वालों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निपटें साथ ही लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की बात करें। इस मौके पर कासीमाबाद सीओ विजय आनंद शाही, मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव, उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद, नंदलाल मिश्र,मनोज मिश्रा, गुलाम हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।