मरदह पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

208

मरदह गाजीपुर।पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि मरदह थाना के तांती गांव निवासी तेजबहादुर राम पुत्र चंद्रपति राम , बृजेश गुप्ता पुत्र नकदू गुप्ता को क्रमशः तांती एवं पनसेरवा चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । दोनों गोकसी सम्बंधित मुकदमे में वांछित थे । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गुलाम हुसैन,सन्दीप पाण्डेय,रंजीत कुमार आदि रहे ।