मरदह व कासीमाबाद थाना क्षेत्र में भैंस चोरों ने मचाया आतंक

219

मरदह गाजीपुर।भैंस चोरों ने 26 जनवरी की रात मचाया आतंक,मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर निवासी प्रमोद कुमार शर्मा और अखिलेश राजभर के घर से एक-एक भैंस चुराकर हो गए फरार।कासिमाबाद थाना क्षेत्र के खेताबपुर से भी एक भैंस और पङिया की कर लिए चोरी लोगों ने बताया कि भैंस चोर स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं,और पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से आवागमन करने में सफलता हासिल कर रहे।इन दिनों पशुपालकों के ऊपर चोर सांमत बन कर उग गये हैं प्रतिदिन कहीं ना कहीं से पशुओं की चोरी का मामला प्रकाश में आ रहा परंतु पुलिस के हाथ हमेशा खाली रहते दिख रहे।विगत एक माह में दर्जनों पशुओं की चोरी देखने को मिली पर चोर नहीं पकड़े गए।बुधवार की रात्रि पूरे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूम मची रही वहीं दूसरी ओर चोरों ने मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव स्थित प्रमोद कुमार शर्मा व अखिलेश राजभर के दरवाजे पर खुटें में बंधी दो भैस को खोलकर चुरा ले गए।दोनों पशु पालकों की घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह हुई तो पैर तले जमीन खिसक गई खाफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन शुरू किया।इस सबंध में मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश जारी है।