महाहर धाम : झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत

262

मरदह गाजीपुर।एक मार्च शिवरात्रि के अवसर पर महाहर धाम पर लगे मेले में उस वक्त बड़ा हादसा होते – होते बच गया जब चरखी का एक झूला अचानक टूट गया जिससे मौके पर चार बच्चे घायल हो गए।घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। हादसे की वजह झूले की बैरिंग खराब बताई गई थी।फिलहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को आनन-फानन में चिकित्सा के लिए भेजवाया था।झूले के अचानक टूट कर गिर जाने से दो बालक व दो बालिका गंभीर रूप से घायल।मालूम हो कि सुलेमापुर देवकली गांव के मिथिलेश गुप्ता का बड़ा पुत्र आलोक गुप्ता 17 वर्ष व छोटा पुत्र आदित्य गुप्ता 10 वर्ष तथा इसी गांव के गुपेश गुप्ता की 12 वर्षीय बड़ी पुत्री स्नेहा गुप्ता, व 10 वर्षीय छोटी पुत्री सोनी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये।ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से चारों को मां सरस्वती हास्पिटल महेगवाँ में भर्ती कराया गया था। इसके बाद आलोक गुप्ता व स्नेहा गुप्ता,सोनी गुप्ता को गंभीर चोट लगने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।जहाँ इलाज के दौरान गुपेश गुप्ता की 12 वर्षीय बड़ी पुत्री स्नेहा गुप्ता ने अपनी ज़िन्दगी जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया।पुलिस इस मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों के तहरीर पर झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरु कर दिया।इस बालिक के मौत के बाद परिजनों में जहां मातम पसर गया वहीं दूसरी ओर गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में परिजनों को क्या न्याय दिलाती है।