गाजीपुर।शुक्रवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन स्वयं सेवकों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।महिला सशक्तिकरण विषय पर एक ब्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के गणित विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा.प्रतिमा सिंह ने अपने अनुभव एवं विचार के माध्यम से स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किया।