मां कवली प्रेम सेवा आदर्श उ.मा.वि.मे 100 को लगा वैक्सिनेशन

106

गाजीपुर सदर विकासखण्ड के मां कवली प्रेम सेवा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर कंधवारा जिला गाजीपुर में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15-18 वर्ष के 100 बच्चों को कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सिनेशन टीम फिरोजा खारुन व दिव्य प्रकाश थे।यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य हवलदार यादव ने दिया।