मां मुनेश्वरी अर्चना इंटर कॉलेज बोगना में 150 छात्र छात्राओं को लगा वैक्सीन 

122

बिरनो गाजीपुर।मां मुनेश्वरी अर्चना इंटर कॉलेज बोगना बिरनो के परिसर में सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरनो के स्वास्थकर्मी व कर्मचारियों के द्वारा पन्द्रह वर्ष से लेकर अट्ठारह वर्ष तक के 150 छात्र /छत्राओं को कोविड 19 का वैक्सीन का टीका लगाया गया।इस मौके मुन्ना यादव,नीलम यादव प्रीति वर्नवाल,अंबिका यादव, उमाशंकर,वीरेंद्र चौहान,आशीष खरवार,आदि लोग मौजूद रहे।