प्रयागराज।डी एस एच आर डी मानवाधिकार प्रदेश इकाई की बैठक इलाहाबाद में हुई जिसमें संगठन को विस्तार देने की चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु गुप्ता और प्रदेश महासचिव सौरव मोदनवाल ने संगठन का विस्तार किया जिसमें गाजीपुर इकाई के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सिंह राजू और जिला महासचिव अमित अग्रहरि का नाम विशेषता से आया इन दोनों के मानवाधिकार कार्यों को देखते हुए इनका नाम प्रदेश में नामित किया गया जिसमें मदन मोहन सिंह राजू को प्रदेश उपाध्यक्ष और अमित अग्रहरि को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया पूरे प्रदेश के सभी जिलों ने इन दोनों नामों पर अपना विश्वास जताया और राष्ट्रीय चेयरमैन मधु गुप्ता ने कहा की मदन मोहन सिंह राजू और अमित अग्रहरि पिछले 12 सालों से जिले में और प्रदेश के कई इलाकों में जाकर मानवाधिकार से जुड़े कार्य किया गया,इनके कोविड-19 के अंतर्गत किए गए कार्यों को लगातार प्रदेश स्तर से अवार्ड मिले ।उनके सराहनीय कार्य को देखते विस्तार में संगठन के प्रदेश में इन दोनों नामों पर सहमति जताई प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर मदन मोहन सिंह राजू ने भरोसा जताया की संगठन का विस्तार , मानवाधिकार संरक्षण में लगातार कार्य करते रहेगें, इस कार्य में माननीय न्यायमूर्ति गण , राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्ग दर्शन के अनुसार कार्य होता रहेगा। एवं अमित अग्रहरि ने यह विश्वास दिलाया संगठन के लिए वह दिन रात चलेंगे किसी भी गरीब मजलूम का हक नहीं मरने देंगे और संगठन का विस्तार करेंगे तथा प्रदेश संगठन ,राष्ट्रीय नेतृत्व जो विश्वास इन दोनों लोगों में दिखाया है उसको सदा कायम रखेंगे।