मानवेन्द्र ने जमानियां विस. की स्थिति से भाजपा काशी क्षेत्र चुनाव प्रभारी को कराया अवगत

122

विधानसभा क्षेत्र से चुनाव का आवेदन भी किया प्रस्तुत 

गाजीपुर। शनिवार को गाजीपुर पहुँची भाजपा काशी क्षेत्र चुनाव प्रभारी एवं राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय ने पहली चुनाव संचालन समिति की बैठक ली। काशी की प्रभारी बनने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर राज्यसभा सांसद का भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानव ने स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं से परिचय भी किया और उनसे सरकार की योजनाओं पर संवाद किया।

शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पहुंची सांसद सरोज पाण्डेय ने सबसे पहले आगामी विधानसभा चुनाव प्रबंधन के दृष्टिगत जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक की। उन्होंने चुनाव संचालन समिति से जिले का मिजाज जाना और समीकरणों पर चर्चा की। विधानसभा वार जातिगत आंकड़े, उनके मुद्दे और वर्तमान स्थिति भी पूछा। सभागार में चुनाव संचालन समिति की बैठक में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बिंदुवार स्थितियां रखी। घंटों चर्चा के दौरान कई बिंदु सामने आये, जिन पर सुझाव दिए गए। सांसद सरोज पांडेय ने एक- एक व्यवस्था प्रमुख से चुनाव तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानव ने सांसद सरोज पांडे का अभिनंदन किया। इसके बाद जमानियां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मानव से जमानियां में जातीय आंकड़े पूछे और चुनाव के प्रमुख मुद्दे जाने। पिछले कई वर्षों में भाजपा की स्थिति और योजनाओं के लाभ पर जनता की प्रतिक्रिया की जानकारी ली।