मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव में सोमवार की सुबह आठ बजे गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव 22 वर्ष पर उसके छोटे भाई ने लोहे के राड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व.नन्हकू यादव चार भाइयो में सबसे बड़ा था आवारा एवं नशेड़ी किस्म का था कई बार गांव में चोरी की घटनाओं में पकड़ा गया था और जेल की हवा भी काट चुका है । चालचलन के वजह से गांव से बाहर अन्यत्र कहि रहता था कभी कभार ही गांव में आता था घर नही रहता था । उसकी माँ विमली देवी तीन अन्य धर्मेन्द्र से छोटे लड़को के साथ रहती थी। इस समय गांव में स्थित पुराने जर्जर मकान को विमला देवी देवी अपने दूसरे नम्बर के लड़के राकेश के साथ गिरवा कर उसकी पुरानी ईट को एक स्थान पर रख रही थी । सोमवार की सुबह धर्मेन्द्र मकान गिराकर ईट रखने पर अपनी माँ से उलझकर झगड़ा करने लगा जिस पर दोनों भाई आपस मे भीड़ गए मारपीट करने लगे । इस दौरान राकेश ने लोहे की राड से धर्मेन्द्र के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह अचेत हो गया।ग्रामीण उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह ले गये जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुँची मरदह पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि मृतक धर्मेन्द्र की माँ विमली देवी की तहरीर पर राकेश यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।