मारपीट में आठ लोग गम्भीर रूप से घायल 

136

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के सेवठा गांव में बुधवार की सुबह आठ बजे बांस काटने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट में आठ लोग घायल।मालूम हो कि गांव के कमला पासी व गंगा पासी के बीच बांस काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने सामने हो गये दोनों तरफ से एक दूसरे के उपर लाठी डंडा ईट पत्थर चलने लगे।गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह इलाज के लिए पहुचांया।इस मारपीट में एक पक्ष से सुधरमा देवी 70 वर्ष, नन्हकू पासी 70 वर्ष , धीरजा देवी 50 वर्ष, शीला देवी 50 वर्ष, धर्मेन्द्र पासी 30 वर्ष दूसरे पक्ष से अशोक पासी, विन्धाचल पासी, हरिकेश पासी घायल हुए सभी का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया जहाँ से चिकित्सक ने गंभीर चोट लगने के कारण सुधरमा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस सबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षो का मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।