मिट्टी बना प्रधान के ऊपर हमला करने का कारण 

131

मरदह गाजीपुर।रविवार को पलहीपुर गांव में मिट्टी बनी विवाद की वजह,जिसमें ग्राम प्रधान सुर्दशन यादव व इनके पुत्रों को किया लहूलुहान।पलहीपुर ग्राम पंचायत में जिस स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है उस जमीन पर हमलावर पक्ष का पूर्व में कब्जा था।पंचायत भवन निर्माण के लिए राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल के साथ उस ग्राम समाज की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था।ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर पक्ष द्वारा उस जमीन में मिट्टी डलवायी गयी थी जिसका मुआवजा वह ग्राम प्रधान द्वारा मांग रहे थे।ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी मुआवजा न देने से वह लोग ग्राम प्रधान के प्रति आक्रोशित थे।इसी को लेकर आज सुबह जब ग्राम प्रधान एवं उनके पुत्र मिट्टी डलवा रहे थे इसी दौरान हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया।