जखनियां गाजीपुर।भुड़कुडा़ थाने में कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई। जिसमें आगामी महीने में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रमुख त्यौहार आ रहे हैं।एक तरफ हिंदुओं का नवरात्र का त्यौहार शुरू हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मुस्लिमों का रमजान का महीना शुरू हो रहा है।कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने दोनों समुदायों से अपील की है कि आप लोग मिल-जुलकर आपसी भाईचारे से अपने अपने त्यौहार मनाए।वही मौके पर उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने एक स्वर में कहा कि जखनियां तहसील क्षेत्र के सभी लोग आपसी भाईचारगी से मिलजुल कर रहते हैं।अब तक के इतिहास में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर हीरामणि यादव सहित थाने के कई कांस्टेबल मौजूद रहे।क्षेत्र के गणमान्य में जखनिया ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता कौला जखनियां के उमाशंकर यादव रिटायरमेंट फौजी गूरहू यादव जोगिंदर यादव मुस्ताक अहमद सद्दाम अंसारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।