मुर्गा फार्म से हजारों रूपये के सैकड़ों मुर्गे चोरी

152

मरदह गाजीपुर।स्थानीय थाना मुख्यालय से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित मुर्गा फार्म से हजारों रूपये के सैकड़ों मुर्गे चोरी का मामला प्रकाश में आया।पीड़ित मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।मालूम हो कि मरदह गांव निवासी देवगुरू दीक्षित का मुर्गी फार्म थाने के कुछ दूरी पर दक्षिण दिशा में स्थित है।जहाँ पर देखभाल के लिए कासीमाबाद थाना क्षेत्र के सहारनपुर गांव का एक मजदूर कार्यरत था।देवगुरू दीक्षित ने फार्म पर पहुचंकर मुर्गो कि गिनती शुरू किया तो 150 कम पायी गयी जिसकी किमत 45000 हजार बताई गयी।जब मजदूर से पूछताछ किया गया तो वह जबाब देने के बजाय मौके से फरार हो गया।कुछ देर बाद एक अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुचकर फार्म मालिक से नोकझोंक शुरू कर दिया जिसकी नजाकत देखते हुए लोगों ने मामले को शांत कराया।इस सबंध में उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन किया जा रहा है।