मुहम्मदाबाद पुलिस को मिली कामयाबी 

180

मुहम्मदाबाद गाजीपुर।थाना के मु0अ0सं0- 347/2021 धारा 498A, 304B आईपीसी व 3 / 4 डीपी एक्ट में संलिप्त 01 नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रामबदन सिंह द्वारा चलाये गये वांछित एवं अपराधी तत्वों के गिरफ्तारी के अन्तर्गत अभियान पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में अपराधो की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र मय हमराही कर्मचारीगण के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 347/2021 धारा 498A, 304B आईपीसी व 3 / 4 डीपी एक्ट में वाछित चल रहे अभियुक्तो जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मु०बाद की जा रही है की पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण रामदयाल राम के घर पर मौजूद है।जो घर से कही भागने के फिराक में है।कि मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक मय हमराही कर्मचारी ग्राम परसा गाँव अभियुक्त के घर पहुँचा।अभियुक्त के घर से कुछ दूरी पर ही मुखबीर खास अभियुक्त की तरफ इशारा कर के बताया कि साहब वही व्यक्ति जो दरवाजे के बाहर खड़ा वही रामदयाल राम है।पुलिस वाले पैदल ही अभियुक्त के पास पहुँचकर दबिश देकर घेर घारकर अभियुक्त रामदयाल राम उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा पकड़ गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम व पता रामदयाल राम पुत्र चन्द्रमा राम नि०ग्राम परसा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध से अवगत करात हुए समय करीब 07.00 बजे दिनांक 02.02.2022 को वाजाप्ता बाकायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी की सूचना मौके पर अभियुक्त की माँ तेतरी देवी व पिता चन्द्रमा राम को दी गयी तथा अन्य अभियुक्तगण के बारे में अभियुक्त से पूछा गया तो बताय कि साहब गिरफ्तारी के डर से वो लोग भाग गये है, मै भी भागने वाला ही था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पते –

1. पंकज रामदयाल राम पुत्र चन्द्रमा राम निवासी ग्राम परसा थाना मु०बाद जनपद गाजीपुर

गिरफ्तारी के स्थान व समय ग्राम परसा अभियुक्त रामदयाल का घर समय 07.00 दिनांक 2.2.2022 अपराधिक इतिहास –

1. मु०अ०सं०- 347/2021 धारा 498A, 304B आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम 1. प्रभारी निरीक्षक- श्री अशोक कुमार मिश्र थाना मु०बाद गाजीपुर

2. का0 चन्दन पासवान थाना मु०बाद गाजीपुर

3. का0 अमित तिवारी थाना मु०बाद गाजीपुर

4. का० शिवेन्द्र प्रताप सिंह थाना मु०बाद गाजीपुर

5. का० प्रभाकर मिश्र थाना मु०बाद गाजीपुर