मेधावी विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया

34

गाजीपुर।सम्राट अशोक क्लब – भारत शाखा-टोडरपुर के तत्वाधान में स्थानीय निवासी मनोज कुशवाहा के आवास पर वर्तमान सत्र 2023 में संपन्न माध्यमिक बोर्ड परीक्षा मे स्थानीय गांव के हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण अच्छे अंको से उत्तीर्ण पचास से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्र गान और संविधान की उद्देशिका के साथ हुआ। इस अवसर पर उनके अथक मेहनत से पढाई करने हेतु प्रत्येक को मेडल के अतिरिक्त , डायरी व कलम भी प्रदान किये गये। बताया गया कि इस गांव के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे वर्तमान वर्ष बहुत ही गोरवमय से परिपूर्ण रहा। क्योंकि ग्राम सभा के होनहार बच्चियों ने बोर्ड परीक्षा में (हाई स्कूल में ज्योति मौर्य 92% और इंटर मीडिएट में पूजा मौर्य 90%) अंक प्राप्त किए।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, कार्यक्रम को नीरज, राजीव, मोनू, दीपक सर ने संबोधित किये। सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को केंद्रित करने और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक, अनुशासन के साथ प्रतिदिन नियमित रूप से पठन कार्य पर ध्यान देने की सलाह दिए ताकि सामाजिक स्तर पर पिछड़ा यह टोडरपुर गा़व का नाम रौशन हो सके।इस अवसर अपनी जिज्ञासा के समाधान हेतु अति शीघ्र किसी विषय विशेषज्ञ से मिलकर परामर्श लेने का सलाह भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माननीय धर्मेंद्र इंजीनियर.कमलेश,भीम,रामलखन,नाथू लाल मौर्य , रणजीत और समस्त जागरुक लोगों का प्रशंसनीय योगदान रहा इस अवसर पर हीरा व्यास जी ने अपने गीतों से सबका हृदय जीत लिए् घनश्याम मौर्य ने सभी विद्यार्थियों,अतिथियों और अभिभावकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों में खीर का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता महान समाजसेवी नाथूलाल मौर्य व सफल संचालन विजय मौर्य ने किया।