पंचम अंतरराष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन से देश विदेश में सम्मान समारोह के साथ हिंदी सहित सभी भाषाओं का साहित्य हुआ बुलंद!
गाजीपुर:जखनियां विकासखण्ड के मुडियारी ग्राम सभा निवासी पर्यावरणविद् अरविन्द कुमार यादव को अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया।बता दें कि साहित्य,कला व संस्कृति को समर्पित ‘क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी’- मेरठ द्धारा आयोजित तीन दिवसीय पंचम मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में समस्त भारत,नेपाल,भूटान,बांग्लादेश,कनाडा,रूस,अमरीका,
ईथोपिया,तंजानिया,आबूधाबी,ओमान,बैंकॉक, आस्ट्रेलिया व बेल्जियम के साहित्यकारो ने अन्य सभी भाषाओं के साहित्य के साथ-साथ हिंदी साहित्य को विभिन्न देशों की सीमाओं के बंधन से परे जाकर उसे बुलंद करने का संकल्प लिया।आयोजन के समापन सत्र में एक सम्मान समारोह में साहित्य व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित व सामाजिक कार्यकर्ता ग्रीनमैन आफ गाजीपुर के नाम से विख्यात अरविन्द कुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय ‘साहित्य श्री सम्मान’ से अलंकृत किया गया।इससे पहले भी श्री यादव को पूर्वांचल रत्न सम्मान,उत्कृष्ठ नागरिक सम्मान,ग्रीनमैन गाजीपुर,अटल स्मृति सम्मान,राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान सहित विभिन्न सम्मान से नवाजा जा चुका है।इस दौरान डा.विजय पंडित ने बताया कि यह आयोजन “वसुधैव कुटुंबकम्” और राष्ट्रीय विचारधारा की भावना के तहद गंगा-जमुनी तहज़ीब को विश्व पटल पर लाने का एक प्रयास है।मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का लक्ष्य एक दुसरे लेखन से रूबरू कराना, साहित्यिक अनुवाद,प्रकाशन,विचारों के आदान प्रदान,परस्पर सहयोग की भावना,पठन पाठन व् साहित्य के दायरे का विस्तार के साथ दिलों से दिलों को जोड़नें के लिए एक सशक्त साहित्यिक सेतु का निर्माण करना है।साहित्य के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्ति की खबर सुनकर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों में खुश है।शुभचिंतक उन्हें फोनकर बधाई और शुभकामना संदेश दे रहे है।जनपद के प्रबुद्धजनों प्रधान प्रतिनिधि बिरेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि इतनी बडी़ उपलब्धि हमारे जनपद के लिये गौरव की बात है।अरविन्द कुमार यादव ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों व सभी अतिथियों,सहयोगियों को आभार व्यक्त किया।इस मौके पर श्रीमती पूनम पंडित, राहुल सिंह,नितीश यादव,रुपचंद्र यादव,अफजाल मंसूरी,आशीष चक्रवर्ती ‘सोनू’,संजय यादव,उदय प्रताप यादव,संदीप सिंह,प्रियंका सिंह,राहुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।