मैन ऑफ द मैच से सम्मानित हुए ओसामा 

136

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के गोविन्दपुर कीरत मठिया गांव में चल रहे डॉ भीमराव अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया।मालूम हो कि   स् अम्बेडकर पार्क मठिया में 07 फरवरी को शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान सुबेदार यादव व संतोष राजभर क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया था।उद्घाटन मैच गोविंदपुर मठिया v/s चकिया गांव के बीच खेला गया था।इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से 32 टीमोंं ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का परचम लहराते हुए अच्छा प्रर्दशन किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मऊ व मालिकनाथपुर गांव की टीम के बीच खेला गया।फाइनल मैच में मालिकनाथपुर ने जीत मिल दर्ज किया।मैन ऑफ द मैच ओसामा को दिया गया।इस प्रतियोगिता के समापनकर्ता समाजसेवी आशुतोष कुमार चतुर्वेदी पिन्टू व राजकुमार मौर्य ने किया।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार,कोषाध्यक्ष विनय कुमार सोनू, सदानन्द सैम,अरविंद,पंकज,सदानन्द,टिंकू,रोहित, राजन,धर्मेंद्र,राकेश,सोनू,दिलीप,आस्तीन कुमार,रविन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।