जहूराबाद। बरेसर। थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुरीचक में सोमवार के दिन लगभग 1बजे गोविंद राजभर पुत्र बहादुर राजभर के मड़ई में किसी कारण वश आग लग गई लोग कुछ समझ पाते कि आग बेकाबू हो गया पूरे गांव के लोग आग बुझाने में लगे रहे लेकिन आग पर काबू नही पा सके इस आग की वजह से उस मड़ई में बंधी गाय मर गई और एक भैंस झुलस गई उसमे रखा चारपाई पंखा आदि समान जल कर राख हो गए यह देख घर वालो को रो रोककर बुरा हाल था