युवजन सभा प्रदेश सचिव का बरही में स्वागत 

144

मरदह गाजीपुर।मंगलवार को बरही चट्टी पर भगवान यादव समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जनपद में प्रथम आगमन के उपरांत फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत समारोह मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे सोशल मिडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति,सुनील यादव सोनू सेक्टर प्रभारी, जितेन्द्र चौहान विधानसभा महासचिव,आशीष चौबे युवा नेता,विरेन्द्र यादव बब्लू,डब्बू यादव,विरेन्द्र यादव,हरिनाथ गोंड सहित हजारों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।