यूरिया के लिए किसान परेशान

175

बिरनो गाजीपुर।विकासखंड के विभिन्न गांव में कई सहकारी समितियां संचालित है।जिनमें गुरुवार को यूरिया खाद नहीं मिली है जिससे क्षेत्र के किसानों को मजबूरन महंगे दामों में प्राइवेट दुकानों से खाद लेनी पड़ रही है किसानों को यूरिया खाद ले लेने के लिए एक समिति से दूसरी समिति का चक्कर काटना पड़ रहा है निजी दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध है और वह महंगे दामों पर बेची जा रही हैं।क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अभी तक पूरे सीजन में एक ही बार एक ही पहले खाद बाटी गई है कब खाद आई है और कब बढ़ गई पता ही नहीं चला इसके अलावा यूरिया भी समितियों पर नहीं उपलब्ध है।किसी भी समिति पर खाद उपलब्ध ना रहने से किसान काफी हैरान परेशान हो रहे हैं।वही साधन सहकारी समिति आराजी ओडासन के सचिव सुरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि चेक जिले पर भेज दिया गया है एक-दो दिन में यूरिया की खाद आ जाएगी।