योगी बाबा पगला गए है:ओमप्रकाश राजभर 

111

बिरनो गाजीपुर।जंगीपुर विधानसभा के भड़सर पानी टंकी के मैदान में बुधवार को सपा-सुभासपा की सयुक्त रैली का आयोजन हुआ।सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सर्वप्रथम महाराजा सुहेलदेव के तैलिय चित्र देकर व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया जनसभा के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी और योगी के ललका सांढ़ से जनता परेशान है।सबसे ज्यादा भाजपाई मुझसे परेशान है।सांढ़ को ले जाकर गोरखपुर छोडूंगा और बाबा वही जाकर शंख बजायेंगे।प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए बोला कि ललका सांढ़ का गोबर प्रधानमंत्री बेचेंगे।भाजपाई पगला गए है।गृहमंत्री अमित शाह पागल होकर बोल रहे है कि 12 पास करके इंटर में नाम लिखाने की बात कह रहे है।योगी बाबा भी पगला गए है युवाओं की गर्मी निकालने की बात कह रहे है सरकार बनने पर हम भर्ती निकालेंगे।योगी बाबा आपको लखनऊ की गद्दी से हटाकर भीख मांगने के लिए भेजूंगा।ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं सदन में सदन की गरिमा को भी तार तार करता था।सदन में भी सबको जबरस्ती डांटकर बैठा देता था।कहा कि योगी मेरी हत्या कराना चाहता है।योगी का परिवार ही नही है ये क्या जाने परिवार का मतलब।इस मौके पर बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन द्वारा जिलाध्यक्ष चंद्रजीत राम के नेतृत्व में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सपा रामधारी यादव,एमएलसी लालबहादुर यादव,पूर्व राज्यमंत्री डॉ रामाशंकर राजभर,विवेक सिंह शम्मी,भगवान यादव, अनिल यादव,गुड्डू यादव,रामब्रत यादव,आकाश राजभर,अरुण यादव,राजू राजभर,आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार चौहान पूर्व प्रधान व संचालन राजेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर ने किया अंत में कार्यक्रम के संयोजक जंगीपुर विधानसभा के प्रत्याशी व विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने आए हुए सभी आगंतुक लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।