प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रांत के सहसंयोजक रजनीकांत ने कहा कि योगी सरकार ने विसंगतियों को दूर करके 6800 अभ्यार्थियों के पक्ष में निर्णय लिया है जो भी खामियां रह गई थी उसको दूर करने का प्रदेश सरकार ने प्रयास किया है चुनाव आचार लागू होने से पूर्व आप लोगों के प्रयास को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है चुनाव का बहाना बनाकर अधिकारी व कर्मचारियों की निष्क्रियता की वजह से जो आप लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया है उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है आपको शीघ्र नियुक्ति मिले इसकी व्यवस्था हो रही है लेकिन दूषित मानसिकता से कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियों की वजह से आप को नियुक्ति पत्र में देरी हो रही है आप धैर्य बनाए रखें अपने बुद्धि विवेक का पालन करके निर्णय ले योगी सरकार 10 मार्च के बाद 1 महीने के अंदर आपको नियुक्ति पत्र माननीय योगी जी जी से दिलवाने का सकारात्मक प्रयास करूंगा तब अधिकारियों और कर्मचारियों का बहाना नहीं चलेगा और आपके प्रति जो उन्होंने द्वेष की भावना से प्रेरित कार्य किया है उनके साथ भी जांच कराई जाएगी आप सब के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करता हूं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने का योगी सरकार का मंत्र है और सब के विश्वास पर खरा उतरना प्रतिनिधिमंडल में राजबहादुर यादव हेमंत कुमार मौर्या रणजीत सिंह रूनाम मद्धेशिया विजय कुमार पटेल मोहनी मेहराणा प्रतिमा वर्मा इंदु यादव शुभम गुप्ता नीलू यादव सीमा पाल रंजीत बृजेश कुमार सीमा यादव सावित्री पटेल आदि ने ज्ञापन दिया।