जखनियां गाजीपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर यात्रा के दौरान दोपहर भोजन की व्यवस्था थी।जिसके लिए मऊ जनपद के राजवती कैटरिंग टीम ने भोजन तैयार किया।जिससे अपने तमाम प्रचारकों के साथ ग्रहण करते हुए सरसंघचालक ने व्यंजन को काफी सराहा। उनके भोजन में नेनुआ मूली,हरेचने का निमोना, लौकी,दही बड़ा,बाटी चोखा,दाल चावल,पापड़,चटनी, सलाद,अचार,खीर व दही शामिल रही।वही नाश्ते में चने का होरहा,गुड,तिसी की धूड़ी,फारा,खड़रा व जौ का हाबुस तैयार किया गया था।