मरदह गाजीपुर।स्थानीय श्री ठाकुर जी राम लक्ष्मण जानकी मंदिर/कुटी परिसर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शनिवार को चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित होकर लोगों ने खिचड़ी खाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। उपस्थित लोगों में राजेश्वर दास (राजेश सिंह), भाजपा नेता प्रवीण पटवा, लल्लन राजभर, दुखन्तीः यादव, लेखपाल जितेन्द्र यादव, बह्रम्मदेव यादव, पप्पू पटवा, मनोज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कृष्णा गुप्ता, अरूण पाल, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, रविप्रताप सिंह, अजीत सिंह, राजेश पासवान, गुड्डू पासवान, टिंकू यादव, प्रदीप यादव आदि रहे।