बहादुरगंज गाजीपुर।गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज मे आयोजित सलमा क्रिकेट प्रतियोगिता के आज बहादुरगंज ने घरिहां को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया, टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए घरिहां ने निर्धारित 8ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया, घरिहां की तरफ से पवन यादव ने 5 छक्के की मदद से 46 रन बनाये,बहादुरगंज की तरफ से राजबलि ने 15 रन देकर दो विकेट लिए,109 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहादुरगंज की टीम ने दो गेद पहले की जीत दर्ज कर ली,बहादुरगंज की तरफ से राहुल की शानदार 73 रन की नाबाद पारी से बनाये जिसमें 10 छक्के और दो चौका शामिल रहे, घरिहां की तरफ से पवन यादव ने 18 रन देकर दो विकेट लिए, राहुल को मैन आफ द मैच और पवन यादव को मैन ऑफ द सीरिज से नवाजा गया, मैच के मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह झाबर ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया,इस दौरान फते यार खान, और आमिर खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई, कमेन्ट्री जफर अकील एवं स्कोरिंग सैफ खान ने किया, इस दौरान परवेज़ खान, विशाल मध्देशिया, आमिर खान, गुड्डू वर्नवाल,महफूज, आदि लोग उपस्थित रहे, अंत मे सोनू खान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया,