गाजीपुर।सदर विकासखण्ड में रुलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन संस्था ने माता कवली प्रेम सेवा आदर्श उ.मा.वि.रसूलपुर कंधवारा गाजीपुर स्कूल के बच्चों के साथ मतदाता जागरुकता रैली निकाली। बच्चों ने तख्तियों पर लिखे स्लोगन व नारों के माध्यम से आगामी 7 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित किया।बच्चों द्वारा तख्तियों पर लिखे स्लोगन ‘पहले मतदान,फिर जलपान’। 7 मार्च को भूल न जाना मतदान देने जरुर जाना।तत्पश्चात डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने बच्चों को मतदाता शपथ दिलायी।संस्था के निदेशक अरविंद कुमार यादव कहा की शत् प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य से यह संस्था विभिन्न संस्थानों में मतदाता जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रही है।इस रैली में नीतिश यादव,बच्चा सिंह यादव,रुपचंद्र यादव सहित संस्था के विभिन्न पदाधिकारी व विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे।