गाजीपुर।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर – क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी कोतवाली मय चौकी इंचार्ज मय अर्धसैनिक बल व थाने की फोर्स द्वारा अंधऊ,बीकापुर,सुखदेवपुर, रौजा आदि गावों में रूट मार्च कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं आचार संहिता से जनता को अवगत कराया।