कासीमाबाद गाजीपुर जहुराबाद में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण राजभर के समर्थन मे आज केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समा बाधा,2 बजे पहुचते ही स्मृति ईरानी खुली जीप मे सवार होकर लोगो का अभिवादन स्वीकार करती रही,लोगो का हाथ जोड़कर कालीचरण के लिए समर्थन मांगती रही,महिलायें, बच्चे छतों पर से फूलो की वर्षा करते रहे,इस दौरान स्मृति ईरानी ने भी फूलों की माला से लोगो का स्वागत करती दिखी,स्मृति ईरानी को लेकर महिलायें काफी उत्साहित नजर आ रही थी, बहादुरगंज बस स्टैंड से स्मृति ईरानी ने पुरानीगंज सरस्वती शिशु मंदिर तक रोड शो किया,इस दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे,जय श्री राम, भारत माता की जय,भाजपा जिन्दाबाद के नारों से बहादुरगंज पूरी तरह से भगवामय हो गया था।रोड शो के बाद स्मृति ईरानी पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश राय के घर भोजन किया,तत्पश्चात उनका काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हो गया,इस दौरान स्मृति ईरानी के साथ मंडल अध्यक्ष मयंक राय, शिव प्रताप सिंह,राजकुमार सिंह झाबर,उम्मीदवार कालीचरण राजभर,सहित हजारो कार्यकर्ता रोड शो मे मौजूद रहे।