लंबे इंतजार के बाद उपनिरीक्षक पद पर मिली तैनाती 

157

मरदह गाजीपुर।उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक भर्ती वर्ष 2016 में चयनित मरदह थाना के बैदवली गांव निवासी घनश्याम यादव पुत्र हरिहर यादव को हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है।इनकी तैनाती इलाहाबाद जनपद में उपनिरीक्षक पद पर हुई है।इस आदेश पर उपनिरीक्षक पद पर कुल 2486 अभ्यर्थियों के भविष्य तय हुए है। कुल 17 माह तक न्यायालय के फैसले के इंतजार के बाद आये निर्णय पर बैदवली गांव में हर्ष का माहौल व्याप्त है।परिजनों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया है।