मरदह गाजीपुर।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्रालय की ओर से प्रायोजित तीन दिवसीय मेला का आयोजन श्री ब्रम्ह जी शिक्षा एवं समाज कल्याण समीति के द्वारा कुंवर इंटर कॉलेज नरवर मरदह गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित की गयी।जिसके संयोजक कुँवर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी रहे।जिसमें बाहर से आये बैज्ञानिकों में डॉ०एस.राम (आई.आई.टी-खड़गपुर),डा.ए.के.वर्मा (आई०आई०टी० पटना) तथा डा० लज्जा वर्मा एन.एस. आई.टी. बिहता पटना के द्वारा छात्रों को पढ़ाई में रूचि एवं आगे बढ़ने के बारे में बताया।डा०एस०राम ने रमन प्रभाव के बारे में बताया।जिसमें छात्रों ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना उन्होंने बालक बालिकाओं को शिक्षा,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के बारे में बताया।इस विज्ञान मेला में कक्षा 6 से 12 तक के लड़के तथा लड़कियों ने भाग लिया।छात्रों को निर्देश दिया कि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करके प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।