भांवरकोल गाजीपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग लड़की को बरामद कर पुलिस भगाने के आरोपी युवक के खिलाफ 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई थी। 27 जनवरी माह की देर शाम घर से बाहर सिवान में शौच करने के लिए गई नाबालिग लड़की को उसी गांव का लड़का बहला कर भगा ले गया था।नाबालिग लड़की के भाई ने 27 जनवरी को थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये मुखबिर से मिली जानकारी पर नाबालिग लड़की को करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशनके पास से बरामद किया।युवक पुलिस को देखकर फरार होने के चक्कर में था तब तक पुलिस पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए धर दबोचा।पुलिस ने नाबालिग लड़की को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष बागिश विक्रम सिंह बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने जेल भेज दिया।लड़की को बयान के बाद नारी निकेतन दाखिल किया गया।