लाखों रुपये का माल चोरों ने किया पार 

156

करीमुद्दीनपुर गाजीपुर।थाना क्षेत्र के गोसलपुर गांव में स्थित एयरटेल टावर की बैटरी और पूरा केबल चोरों ने बुधवार की रात्रि में चोरी कर लिया।घटना की जानकारी ग्रामीणों को गुरूवार की हुई तो भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुँची ने छानबीन करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।मालूम हो कि एक तरफ जिले में गणतंत्र दिवस की धूम सुबह से देर शाम तक देखने को मिली वहीं दूसरी ओर चोरों की भी खूब चांदी रही।गोसलपुर गांव में ग्रामीणों की मोबाइल नेटवर्क सुविधा देने के लिए एयरटेल कम्पनी ने टावर स्थापित किया है।लेकिन टावर पर कोई गार्ड नहीं रहने के कारण बुधवार के रात्रि में अज्ञात चोरों ने दर्जनों कीमती बैटरी व केबल काट कर लेकर फरार हो गए।गुरूवार की सुबह ग्रामीण द्वारा कम्पनी के कर्मचारी व पुलिस को सूचना दी तो मौके पर लोग पहुँचें।मालूम हो कि इस घटना में लगभग लाखों रुपये का माल चोरों ने पार किया।