लाठी डण्डे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

173

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व विवेचना निस्तारण के तहत अपर पुलिस अक्षीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के मार्ग दर्शन मे मु0अ0सं0 0048/ 2022 धारा 323/504/ 308/34/304 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त 1.पिन्टू उर्फ अय्यून पुत्र मुर्तजा उर्फ बरजंगी 2.इकबाल3.हैदर उर्फ अख़्तर पुत्र गण पिन्टू उर्फ अय्यून निवासीगण ग्राम परसपुर बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हरिहरपुर मोड़ से दिनाँक 02.04.2021 को हुई।अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.2022 को अभियुक्त गण उपरोक्त व पड़ोसी फारूक अली पुत्र मो.इकबाल जो आपस में पड़ोसी हैं,के बीच पानी बहाने व छत्त पर ईंट पत्थर फेंकने की बात को लेकर एक दुसरे से लाठी डण्डे से मारपीट कर लिये थे।थाना हाजा पर दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दिये जाने पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था । जिसमें से फारूक के पुत्र आबिद अली के सिर में चोट आने पर धारा 323/504/308 में अभियोग पंजीकृत था और उसे रेफर होकर ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू0 में भर्ती कराया गया था । दौरान ईलाज कल दिनांक 01.04.2022 को उसकी मृत्यु हो गयी । परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर अभियोग उपरोक्त में धारा 34/304 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये, अभियुक्त गण की गिरफ्तारी की गयी तथा उनकी निशानदेही पर बतौर आला कतल एक लोहे की पाईप व लाठी डण्डे अभियुक्त के घर से बरामद किये गये ।

विवरण अपराध –

मु0अ0सं0 0048/2022 धारा 323/504/308/34/304 IPC थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

1.पिन्टू उर्फ अय्यून पुत्र मुर्तजा उर्फ बरजंगी

2.इकबाल पुत्र पिन्टू उर्फ अय्यून

3.हैदर उर्फ अख्तर पुत्र पिन्टू उर्फ अय्यून

निवासी गण ग्राम परसपुर बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1.उ0नि0 हीरामणि यादव

2.हे0का0 महेन्द्र यादव

3.का0 तारकेश्वर सिंह

4.का0 सोनू यादव