-मऊ जं. पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा दिया जाएगा पत्रक
मऊ। वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, खिलाड़ी, छात्र छात्रा शैक्षणिक भृमण समूह, मान्यता प्राप्त पत्रकार, कैंसर जैसी बीमारियों में इलाज के लिए हायर सेंटर यात्रा इत्यादि के लिए रेलवे द्वारा काफी समय पूर्व से रेल टिकट भाड़ा में अलग-अलग श्रेणी रियायत दी जाती रही है। जिसे कोविड कोरोना के समय बंद कर दिया गया। आज जब सभी सुविधाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई उसके बावजूद वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों व अन्य वर्गों में रियायती यात्रा टिकट सुविधा बहाल नहीं की गई है। इसको लेकर ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन द्वारा सोमवार 28 मार्च को रेल मंत्री अमित एक पत्र देने का निर्णय लिया गया है।
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन द्वारा रियायत टिकट सुविधा बहाली के लिए मांगपत्र दिए जाने के आव्हान पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान अध्यक्ष राजनाथ तिवारी (सेवा निवृत्त सहायक अभियंता दूर संचार) व मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, मऊ विकास मंच सहित विभिन्न संगठनों ने समर्थन देते हुए 28 मार्च सोमवार को दोपहर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर मांग पत्र देने का निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि फेडरेशन द्वारा सभी लोगों से अपने अपने नजदीकी स्टेशन पर उपस्थित होकर रेल मंत्री को नामित एक मांगपत्र स्टेशन मास्टर /स्टेशन अधीक्षक को सौंपने का आह्वान किया है।