गाजीपुर।उत्तर प्रदेश जनलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा)के सदस्यों की आकस्मिक बैठक पत्रकार पॉइंट टैगोर मार्केट कचहरी रोड स्थित कार्यालय पर हुई।जिसमें सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार रविंद्रनाथ सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रहकर मृत आत्मा के लिए ईश्वर से शांति हेतु प्रार्थना की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उधम सिंह ने कहा कि स्व.रविन्द्रनाथ सिंह एक कुशल ईमानदार प्रखर वक्ता के साथ ही पत्रकारिता जगत के निष्पक्ष कलमकार थे।उनका अचानक इस कदर जगत को छोड़ जाना पत्रकारिता जगत को झकझोर दिया काफी लोग मर्माहत और दुःखी है।बैठक में राजेश सिंह,प्रमोद राय,लल्लन सिंह यादव,अमरजीत राय,प्रवीण कुमार,अशोक प्रसाद,कमल कुमार,विनोद कुमार,आनंद कुमार,संजीत यादव,सुजीत कुमार सिंह आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उधम सिंह ने किया।