मरदह गाजीपुर।जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।मालूम हो कि विगत दस वर्षो से ब्लॉक के मटेहूँ चट्टी से सिद्धपीठ बहुरहवां बाबा मंदिर तक जाने वाले मार्ग कि काफी दयनीय स्थिति हो गई।सड़क किनारे बसे बस्ती में नाली व नाले का निर्माण न होने से मजबूरी में घरों का गंदा पानी सड़क पर बहा रहें।जिससे मार्ग पर घुटनें पर पानी जमा है,जिससे काफी विषैले दुर्गंध निकल रहे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका प्रबल होती दिख रही है।सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन सहित पैदल चलने वाले राहगिरों,छात्र छात्राओं को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता रहा। बस्ती के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई पर लम्बे अर्से बाद भी किसी ने इसकी सुध नहीं लिया।ग्राम पंचायत मटेहूँ के इस बस्ती में लगभग पांच सौ लोगों का निवास है लेकिन नाली निर्माण नहीं कराएं जाने से काफी मर्माहत हैं।गांव के ग्रामीणों ने थाना दिवस,तहसील दिवस,से लगायत मुख्यमंत्री पोर्टल,ग्राम प्रधान व सचिव से वर्षो से शिकायत करते आ रहे लेकिन समस्या समाधान की जगह जटिल बनती जा रही है।ग्रामीणों क्षुब्ध होकर मंगलवार को नाली निर्माण कराएं जाने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रर्दशन करते हुए चेतावनी दी की अगर नाली निर्माण नहीं हुआ तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होगें।गांव के परशुराम नाई,मंजू देवी, सरोज राजभर,ललिता देवी ने घर के गंदा पानी निकासी की समस्या पांच वर्षो से जटिल बनी हुई है।गांव में तैनात चार सफाई कर्मी भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आते कब आते कब जाते कार्य कहाँ करते कुछ पता नहीं।आज तक बस्ती के घर के सामने नाली या नाला निर्माण न होने से काफी गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है।दर्जनों बार प्रधान व सचिव से गुहार लगाई पर किसी ने इसकी सुध नहीं लिया।प्राचीन सिद्धपीठ बहुरहवां बाबा का मंदिर जाने वाला यह मुख्य मार्ग है।उसके बाद भी किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा।क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को कई बार गुहार लगाई परन्तु किसी के कान पर जूं नहीं रेंगा।हम अपने ही गांव में बेगाने के तरह जीवन यापन करने को मजबूर हैं।हम उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाली निर्माण व जल निकासी की समस्या से निदान दिलाने की मांग करते हैं।अन्यथा कि स्थिति में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी।प्रर्दशन करने वालों में लालती देवी,लचिया देवी,बुच्ची देवी,सविता देवी,पिंकी देवी, प्रियंका देवी,देवन्ती देवी,प्रीतम,रिंकी देवी, रामविलास,संदीप राजभर,राकेश राजभर,बबलू राजभर,वशिष्ठ राजभर,अभिषेक राजभर,अजय श्रीवास्तव,आदि लोग मौजूद रहे।
इस सबंध में ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव ने बताया कि कुछ सड़क ग्राम सभा में और कुछ पीडब्लूडी में है।सड़क के दोनों किनारे काश्तकारी जमीन हैं जिसमें नाली निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता लेकिन ग्राम पंचायत से सोख्ता का निर्माण कार्य जल्द कराया जाएगा।