गाजीपुर।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के द्वारा जिला पंचायत सभागार में वल्नरेबल्टी मैपिंग,क्रिटिकल बूथ,मतदान केंद्रों पर बसों के पहुंचने की स्थिति,फोर्स का डिप्लॉयमेंट, निरोधात्मक कार्रवाई इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई।बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नगर, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थें।