विकास कार्य का लगा शिलापट्ट दबंगो ने गिराया

210

कासीमाबाद गाजीपुर।ग्राम सभा देवली मे विकास कार्यो को लेकर दबंगो ने अपनी मनमानी शुरू कर दी गयी है।ताजा मामला एक इण्टरलाकिगं का है जहाँ दबंगो ने इण्टरलाकिगं के शिलापट्ट को देर रात गिरा दिया।सुबह जब लोगो ने देखा तो भीड़ इकट्ठा हो गई।चारों तरफ से इस पर घोर आपत्ति दर्ज करायी कि आखिर विकास कार्यों को लेकर यह रवैया ठीक तो नही है।कुछ दिन पहले इण्टरलाकिगं कार्य का निर्माण ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अवनीश शुक्ला के प्रस्ताव पर निर्माण कराया था।लेकिन दबंगो ने इसको रात मे गिरा दिया

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसके लिए ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान पर आरोप लगाया है कि वह गाँव में सभी विकास कार्यों का श्रेय अपने लेना चाहते है।ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान ने अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताया है।