विजय प्रचारिणी को निकले सपाई

134

गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शहर गाजीपुर में युवा सपा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने शहर गाजीपुर के अलग अलग हिस्सों में जाकर समाजवादी सरकार के कार्यों का मौखिक रूप से बताते हुई समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगने में जुट गए है।विजय प्रचारिणी अभियान का पहला दिवस में यह कार्यक्रम शास्त्री नगर से प्रारंभ किया गया।वहीं इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश हित में अनेकों काम किए हैं। जिसकी जानकारी आम जनमानस को होना अति आवश्यक है वर्तमान फिते वाली सरकार समाजवादी कार्यों पर अपनी मोहर लगाने और उसके विनाह पर वोट मांगने में लगी हुई है।ऐसा हम युवा होने नहीं देंगे ऐसी दोमुंही सरकार को निकाल बाहर फेकेंगे।यह अभियान प्रति दिन शहर के अलग अलग हिस्सों में चलाया जाएगा। मुझे आशा है इसमें शहर का एक एक नागरिक जुड़ कर इसे सफल बनाते हुवे समाजवादी सरकार लाने का काम करेगा।साथ ही साथ अभिनव सिंह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के 300 यूनिट बिजली फ्री करने के एलान पर जनता में समर्थन देखने को मिल रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन रावत और राजदीप रावत ने भी शिरकत की।