विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

100

दुलहपुर।रविवार को माँ शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज जलालाबाद गाजीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के कक्षा 3 से 12 के छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच के आधार पर विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए, जिसमें मुख्य रूप से सोलर सिस्टम, हाइड्रो पावर, स्मार्ट सिटी, ब्लड टेस्टिंग सिस्टम, लाई-फाई म्यूजिक सिस्टम, स्मार्ट विलेज, इको सिस्टम, वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, प्रदुषण संरक्षण, ज्वालामुखी, वाटर क्लाक सिस्टम आदि रहा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन डायट प्रवक्ता श्री हरिओम प्रताप यादव ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी में छात्रों के विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया। छात्रों की ओर से प्रस्तुत विभिन्न मॉडलों को देखकर मुख्य अतिथि जी ने प्रसन्नता जताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपार सृजनात्मकता है बस जरूरत है उनकी प्रतिभा निखारने और मार्गदर्शन की । विज्ञान की ही देन है कि आज हमारे जन जीवन में तमाम तकनीकी सुविधाएं मिल रही हैं। विज्ञान वरदान साबित हो रहा है।

निर्णायक कमेटी द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए 30 से अधिक विभिन्न प्रकार के मॉडलों का गहराई से अवलोकन व मूल्यांकन किया, जिसमें प्रथम स्थान पर ज्वालामुखी, दूसरे स्थान पर ब्लड टेस्टिंग सिस्टम व तीसरे स्थान पर लाई-फाई म्यूजिक सिस्टम का रहा। इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्य तथा प्रधानाचार्य बृजेश कुशवाहा ने मुख्य अतिथि श्री हरिओम प्रताप यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मॉडल तैयार कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारी गण, अभिभावक गण एवं अन्य में श्री राणा सिंह (आदर्श पुस्तक भण्डार), ओमकार पाण्डेय (आदर्श पुस्तक भण्डार), मनीष सिंह, संजय यादव, संजय कुशवाहा, रामप्रताप मौर्य (एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल गाजीपुर), मुन्ना कन्नौजिया (प्रवक्ता इन्टर कालेज) अजय शर्मा (प्रवक्ता इन्टर कालेज) आदि रहे।