वित्तविहीन शिक्षकों को सपा सरकार देगी मानदेय

111

*वित्तविहीन शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार* 

 

गाजीपुर: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा। यह खबर सुनते ही जनपद के वित्तविहीन शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।वित्तविहीन शिक्षकों कहना है कि सभी सरकारों ने हमारी उपेक्षा की है।पिछली सपा सरकार अपने कार्यकाल में मानदेय देना शुरू किया था लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही मानदेय को बंद कर दिया गया।जिससे शिक्षकों का मनोबल एक दम टूट गया। लेकिन सपा सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की सरकार बनते ही वित्तविहीन शिक्षकों तो पुनः मानदेय दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट जिला महासचिव जितेंद्र यादव ने बताया कि इस लड़ाई में शिक्षक संघ एमएलसी लाल बिहारी यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।और हमारा पूरा संगठन अखिलेश यादव के इस फैसले का स्वागत करता है।इस मौके पर जिला मंत्री कमला यादव,संजय यादव,नीतीश यादव जिला कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह यादव संरक्षक रामजन्म यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।