मनिहारी गाजीपुर।एसडीएम जखनियां बीर बहादुर यादव के आदेश पर मंगलवार को थानाध्यक्ष शादियाबाद राजेश मौर्या ने भारी पुलिस बल के साथ हंसराजपुर बाजार मे दो पक्षों में चले आ रहे विवाद के चलते शांति व्यवस्था देखते हुए विवादित तीन मंजिला मकान को कुर्क कर लिया।शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी डा. अमरनाथ तिवारी से मेवालाल गुप्ता निवासी ग्राम हंसराजपुर से भूमि एवं मकान को लेकर विवाद चला आ रहा था।उभय पक्ष द्वारा विवादित मकान पर अपनी अपनी दावेदारी किया जा रहा था।जिस जमीन पर मकान बना हुआ है।उस मकान में मेवालाल गुप्ता का कब्जा था।और वह मकान किराए पर राजदेव पुत्र खरभान निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना-जंगीपुर को दे रखा था। जिसके कारण दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने के कारण थाना शादियाबाद पुलिस ने 18-10-2021 को इस मामले में धारा 145 (1) सीआरपीसी के तहत विवादित भूमि में बने मकान को ऐसी स्थिति में शांतिभंग होने की संभावना है कि आख्या उपजिलाधिकारी जखनियां के यहां प्रस्तुत किया था। और प्रेसित रिपोर्ट में उपजिलाधिकारी जखनियां से मांग की थी कि ऐसी स्थिति में भूमि विवादित को धारा 146(1) सीआरपीसी मे कुर्क कर दिया जाय। उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों में सारी विधिक प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद कुर्क करने का आदेश दिया है और दोनों पक्षों को अपने न्यायालय में 31-01-2022 को अपना अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।