बिरनो गाजीपुर।विकास खंड के भोजापुर – नखतपुर मार्ग से किनारे जय बगऊत बाबा विशाल चेतक प्रतियोगिता जुझारपुर हरिहरपुर गाजीपुर में 27 जनवरी 2022 दिन बृहस्पतिवार सुबह दस बजे से हर साल की भांति इस साल भी आयोजित किया गया है जो वीर लोरिक सम्पति सिंह यादव इंटर कॉलेज जुझारपुर के प्रांगण में आयोजित होगा इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल और बिहार के घोड़े भाग लेंगे।यह जानकारी आयोजककर्ता समस्त ग्राम वासी जुझारपुर ने दिया है।