दिलदारनगर(गाजीपुर)।यूपी से शराब की तस्करी कर बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए भारी मात्रा में शराब की खेप लिए धंधेबाज जीआरपी डीडीयू के फंदे में रविवार की रात करीबन 8:40 बजे फंस गया।जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब शराब बरामद कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ पीयूष आनंद, आई जी रेलवे लखनऊ एस के सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा,द्वारा रेल अपराधियों की धरपकड़ और यात्री सुरक्षा के साथ साथ विधानसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध रेल यात्रियों की निगरानी को लेकर आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा आरपीएफ और जीआरपी की टीम डीडीयू जंक्शन पर संदिग्ध लोगों की मॉनिटरिंग कर रही थी।तभी प्लेटफार्म नंबर1/2के पूर्वी छोर पर एक युवक पिट्ठू बैग और झोला लिए संदिग्ध हालात में नजर आया जिसे शक होने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने पूछताछ की तो युवक सकपका गया।युवक के पास से बरामद झोले और पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो झोले से 24 अदद 375 एमएल और 180 एमएल का 48 टेट्रा पैक सहित पिट्ठू बैग में रखा 750 एमएल का 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।युवक को हिरासत में लेकर पूछे जाने पर अपना नाम रमेश कुमार पुत्र बुधन निवासी ग्राम मलिकपुर पोस्ट रुस्तम पुर थाना राघोपुर जिला वैशाली बिहार का होना बताया साथ ही स्वीकार किया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद यूपी से शराब की खेप लेजाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने की बात बताई गई।जिसे आबकारी अधिनियम की धारा में चालान कर दिया गया।