शहंशाह आलम बाबा साहब वाहिनी का जिला सचिव नामित

171

गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी के अनुमति से शहंशाह आलम निवासी सरार उर्फ हैदरगंज मटेहूँ, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर को समाजवादी बाबा साहब वाहिनी का जिला सचिव नामित किया जाता है।जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने यह सूचना अग्रसारित करते हुए कहा कि शहंशाह आलम से आशा है कि समाजवादी पार्टी के नितियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशिलता प्रदान करेगा।