शादी से इंकार करने पर जानलेवा हमला करने का आरोपी मंगेतर गिरफ्तार

189

मरदह गाजीपुर।स्थानीय गांव निवासी अंतिमा सैनी 22 वर्ष पुत्री स्व.नारद सैनी को चाकुओं से मारकर जनलेवा हमला करने के आरोपी उसके जीजा के भाई पवन सैनी निवासी उसुरकुड़वा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को मरदह पुलिस ने बस स्टैंड मरदह के ब्रम्हम बाबा मंदिर के पास गुरूवार की सुबह दस बजे गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा के तहत जेल भेज दिया। एसएसआई नन्दलाल मिश्रा ने बताया कि 4 जनवरी को मरदह गांव निवासी अंतिमा सैनी को उसके घर में उसके जीजा के भाई पवन सैनी ने शादी करने से इंकार करने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले करके घायल कर फरार हो गया था।अंतिमा को उपचार हेतु वाराणसी स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहाँ से इलाज के बाद वह अपने घर पर आ चुकी है । अंतिमा की माँ बसंती सैनी की तहरीर पर आरोपी पवन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था।गुरुवार को मरदह ब्रह्म्म बाबा मंदिर के पास से हमराही सिपाहियों के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा के तहत जेल भेज दिया गया है।