नव निर्वाचित पदाधिकारियों का अष्ट शहीद इंटर कालेज में हुआ भव्य स्वागत
गाजीपुर।माध्यमिक विद्यालयों में घटता संसाधन शिक्षकों के खाली पद व वित्तविहीन शिक्षकों को नियमित करने में विलंब होना चिंताजनक है।यह साबित करता है कि सरकार और विभाग शिक्षकों की दशा सुधारने को गंभीर नहीं है।अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में रविवार को हुए सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कही।कहाकि शिक्षा व शिक्षकों की उपेक्षा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षको के मसीहा ओमप्रकाश शर्मा व पंचानन राय को शिक्षकों के लिए किए गए उनके अमिट कार्यों को याद किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने नवनियुक्त अध्यापकों से वेतन आहरण व अन्य परिलब्धियों में बेवजह कोई बाधा जिविनि कार्यालय द्वारा उत्पन्न की करने पर संगठन इसे बर्दास्त नहीं करेगा और आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।कालेज प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरी ने कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी पूर्ण ऊर्जा व जोश से भरी हुई है।यह स्वरूप अध्यापकों के हितों को मजबूत करेगा।निवर्तमान जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने अपनी ओजपूर्ण बातों से संगठन को ताकत दिया। पूर्व अध्यक्ष व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी संगठन के लिए भविष्य की रूपरेखा तय करेगी। इसमें बहुत ऊर्जावान लोग हैं।रविन्द्र नाथ तिवारी ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का अभिनन्दन व स्वागत किया।मुख्य वक्ताओं में डॉ रियाज अहमद ख़ाँ,रत्नेश राय,डॉ जयशंकर राय,नरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, उमेश चन्द्र राय, कुंवर अविनाश गौतम, सूर्यप्रकाश राय,सत्येन्द्र कुमार सिंह,अभिषेक राय,दीपक खरवार आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री अमित कुमार राय ने किया।