गाजीपुर।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के द्वारा स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाजीपुर में,आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा अन्य विभागों के अधिकारियों,जिनकी ड्यूटी इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगी है।सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र पर्यवेक्षकों,केंद्र व्यवस्थापको के साथ मीटिंग की गई।मेरे द्वारा यह बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।जनपद में परीक्षार्थियों तथा उनके साथ आने वाले अभिभावकों की संख्या के दृष्टिगत प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन,रोडवेज,प्राइवेट बस स्टैंड,प्रमुख चौराहों तथा परीक्षा केंद्र के निकट पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की जा चुकी है।इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।